रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ
सहरसा,17 जनवरी (हि.स.)।जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में बुधवार को रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2023-24 का शुभारंभ हुआ। जिसके उद्घाटनकर्ता पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं मुख्य अतिथि कोशी के प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ मो तारिक थे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं मुख्य अतिथि डा तारिक का जिला क्रिकेट संघ के सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान एवं जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत,पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम,पूर्व सचिव बादल कुमार ने बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा जिला क्रिकेट संघ द्वारा अशोक चक्र से सम्मानित भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी रणधीर वर्मा के नाम से आयोजित जिला क्रिकेट लीग के माध्यम से खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संघ को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा की खेल व्यक्ति को अनुशासित करता है।खेल के माध्यम से सद्भाव बढ़ता है।मुख्य अतिथि डॉक्टर तारिक ने क्रिकेट के प्रति खिलाड़ियों के जुनून की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की सच्ची निष्ठा,लगन एवं अनुशासन से खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य,राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिला, राज्य एवं देश का नाम रौशन कर सकता है।
रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का आज का उद्घाटन मैच फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी एवं इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।, जिसमें इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए अविनाश कुमार बिट्टू के 31 रन (42 बॉल), मो तौकीर के 25 रन (15 बॉल) एवं हिमांशु के 12 रन (29 बॉल) की सहायता से 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाया।जिसके जवाब में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने कप्तान रौशन के नाबाद 52 रन (53 बॉल) एवं प्रवेश के नाबाद 52 रन (45 बॉल) की सहायता से बिना किसी नुकसान के इलेवन स्टार को 10 विकेट से पराजित किया।फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रवेश ने 5 ओवर में 1 मेडन 32 रन देकर 2 विकेट,सत्यम ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
आज के मैच के अंपायर विश्वनाथ कुमार एवं नीतीश कुमार तथा स्कोरर राहुल एवं हर्ष थे।उद्घाटन समारोह में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव बादल कुमार ने किया।इस मौके पर नसीम आलम,शशि यादव, सुनील कुमार गुप्ता,सुभाष कुमार,मनीष कुमार, विनय कुमार इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अंकित प्रवेश रौशन, साफिन, दर्श, रिषिकेश इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।