रामनवमी को लेकर निकली शोभायात्रा, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी झलक

रामनवमी को लेकर निकली शोभायात्रा, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी झलक
WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी को लेकर निकली शोभायात्रा, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी झलक




किशनगंज,17अप्रैल(हि.स.)। राम नवमी पर्व को लेकर बुधवार को रुईधाशा मैदान से कई दलों ने शोभा यात्रा निकाली। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके साथ ही शोभायात्रा में हिंदू-मुस्लिम एकता भी देखने को मिली। दोनों समुदाय के लोग एक साथ जुलूस में नजर आए। शहर के रूईधासा मैदान से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। इसके बाद डे-मार्केट, अस्पताल रोड, गांधी चौक, भगत टोली रोड, सौदागर पट्टी रोड, फल चौक, चांदनी चौक, नेमचंद रोड, गांधी चौक, महावीर मार्ग, धर्मशाला रोड, मनोरंजन क्लब, कल्टेक्स चौक, धरामगंज चौक, पूरबपाली रोड होते हुए भूतनाथ गोशाला शिव मंदिर परिसर पहुंची। जहां पर यह यात्रा पूरी हो गई। मंदिर परिसर में प्रसाद के रूप में खिचड़ी बांटी गई।

इसके अलावा शोभायात्रा में भगवान गणेश, शिव, माता पार्वती, राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, राधा कृष्ण आदि देवी देवता का रूप धारण किए हुए लोग नजर आए जो कि एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस शहर के हर चौक चौराहा पर मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story