रामनवमी को लेकर सुगौली में पुलिस ने किया फ्लैंग मार्च
पूर्वी चंपारण,16 अप्रैल(हि.स.)। जिला पुलिस और प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को राम नवमी के त्योहार को लेकर सुगौली में पुलिस बल ने फ्लेैग मार्च किया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि थाने के एसआई महेश कुमार रजक,वेदानंद सिंह,शम्भू साह के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवानो ने थाना चौक से बाजार के मेन रोड होते हुए बस स्टैंड चौक पहुंचा जहाँ से स्टेशन रोड और राष्ट्रीय उच्च पथ तक फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान जवानो ने शहर के सभी महत्वपूर्ण मार्ग होते हुए अमीर खां टोला पहुंचे फिर वहां से वापस थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में रामनवमी के त्योहार के अवसर पर कई जगह मेला आयोजन होता है, जिसकी सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है।
उन्होने बताया कि रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एक दिन पूर्व डीजे संचालकों का डीजे थाना पर जमा करवा लिया गया है। उन्होंने कहा डीजे बजाने और हुडदंग करने वाले असमाजिक तत्वो पर निगरानी को लेकर कई स्तरो पर व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।