रामनवमी रथयात्रा में शामिल होने को लेकर महिला मंडल की हुई बैठक

रामनवमी रथयात्रा में शामिल होने को लेकर महिला मंडल की हुई बैठक
WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी रथयात्रा में शामिल होने को लेकर महिला मंडल की हुई बैठक




अररिया, 15 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज में कल मंगलवार को रामनवमी के मौके पर निकलने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रतिमा के साथ रथयात्रा की सफलता और महिलाओं और युवतियों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी को लेकर सोमवार को बैठक हुई।फारबिसगंज के श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में हुए बैठक में इस साल अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं और युवतियों की भागीदारी को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में शामिल महिलाओं और युवतियों ने कहा कि चूंकि अयोध्या में भगवान श्री राम के पधारे जाने के बाद फारबिसगंज में इस बार मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की रामनवमी रथयात्रा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी।जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों की भागीदारी का निर्णय लिया गया।बैठक में शामिल महिलाओं ने संध्या वेला और मंगलवार के सुबह में घर घर जाकर महिलाओं को भागीदारी करने के लिए आमंत्रण देने का निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story