रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर में राखी बनाओ प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर में राखी बनाओ प्रतियोगिता


बेतिया, 17 अगस्त (हि.स.)। बैरिया ब्लॉक के सीबीएसई मान्यता प्राप्त एकमात्र विद्यालय रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मूलत 10 ग्रुपों में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रत्येक ग्रुप में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।

मौके पर विद्यालय की निर्देशिका वाणी दास उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र व पुरस्कारों का वितरण किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों ने वृक्षों को राखी बांधी।वृक्षों को राखी बांधने की परंपरा इस विद्यालय में बहुत पहले से चली आ रही है। वृक्षों को राखी बांधकर एक तरीके से विद्यार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षा में वृक्षों के महत्वपूर्ण योगदान का समर्थन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story