रमजान नदी से रात में निकाली जा रही मिट्टी पर लगाई रोक
किशनगंज, 02 जून (हि.स.)। नगर क्षेत्र के रमजान नदी का सौंदर्याकरण को लेकर निकाली गयी मिट्टी एक बार फिर चोरी छिपे बेची जा रही है। इस बार भी उसी खगड़ा देव घाट से रात के अंधेरे का फायदा उठा कर यह कार्य किया जा रहा था।
हालांकि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मकसूद अंसारी उर्फ अनवर ने इसका विरोध किया। विरोध के कारण मिट्टी निकालने का कार्य को रोकना पड़ा। इस दौरान मौके पर आधा दर्जन ट्रैक्टर, दो जेसीबी से मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा था। विरोध के कारण वापस जाना पड़ा।
कुछ दिन पूर्व भी इसी खगड़ा देव घाट से मिट्टी निकाल कर बंगाल बेचा जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मिट्टी कटाई कार्य को रोकना पड़ा था। ट्रैक्टर के आवाजाही के कारण छठ घाट को भी क्षति पहुंच रहा है।
रमजान नदी सौंदर्याकरण का फिलहाल निर्माण कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल, किशनगंज को दिया गया है, जिसका डीपीआर बनाया जा रहा है। वहीं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से इस संबंध में संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। जिस कारण उनका पक्ष नहीं ले सका।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा मिट्टी निकालने का कोई आदेश नहीं दिया गया। मिट्टी कौन निकाल रहा था इसका जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।