राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपित इंतखाब गिरफ्तार
अररिया, 20 जनवरी(हि.स.)। दाउद इब्राहिम गैंग का आतंकी करार देते हुए छोटा शकील के नाम से पुलिस की आकस्मिक सेवा वाली 112 नंबर पर डायल कर अयोध्या में बने श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक को अररिया पुलिस ने पलासी से गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने 112 नंबर पर लगातार डायल कर 22 जनवरी को मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा था।गिरफ्तार युवक पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कालियागंज के रहने वाला मो.इब्राहिम का पुत्र मो.इंतखाब है।पुलिस ने उसके पास से उस मोबाइल को भी जब्त किया है,जिस मोबाइल से उन्होंने धमकी दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी की शाम को युवक ने 112 नंबर पर डायल कर खुद को छोटा शकील होने और दाउद इब्राहिम गिरोह के आतंकी होने की बात करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी।इतना हीं नहीं ईआरआरएस के 112 नंबर पर उसके बाद लगातार फोन कर धमकी देता रहा।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया।तकनीकी अनुसंधान में पुलिस को पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति और धमकी देने में प्रयुक्त नंबर पलासी के बलुआ कालियागंज के मो.जमालुद्दीन के पुत्र मो.इब्राहिम के नाम से रजिस्टर्ड है।जिसके बाद पलासी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर मोबाइल धारक को गिरफ्तार किया।धमकी देने वाला मो.इब्राहिम का पुत्र 21 वर्षीय मो.इंतखाब है।राम मंदिर को उड़ने की धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।मामले की पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने भी की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।