अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के स्वागत को उमड़ी भीड़
पूर्णिया, 20 दिसम्बर (हि.स.)
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बने भव्य रामलला मंदिर के शुभ उद्घाटन को लेकर आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत कलश का पूर्णिया में धूमधाम तथा भव्य तरीके से गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ संतों के अगुआई में नगर भ्रमण किया गया।
श्रीराम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरवाड़ी से निकले अक्षत कलश यात्रा रजनी चौक, खीरूचौक,लखन चौक,आर एन साह चौक, आस्था मंदिर होते थाना चौक स्थित संघ कार्यालय में समाप्त हुआ। पूजित अक्षत कलश नगर भ्रमण यात्रा संघ एवं विहिप के संयुक्त तत्वावधान में अभूतपूर्व आनन्द के वातावरण में सभी सनातन धर्म प्रेमी के साथ हर्षोल्लास और राम के जयकारों के साथ सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम प्रमुख का दायित्व विधार्थी परिषद् के पूर्व कार्यकर्ता व युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रवि गुप्ता ने बखूबी निभाया। इस नगर भ्रमण यात्रा को सफल बनाने में संघ के विभाग प्रचारक चंदन जी, विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार जी, कार्याध्यक्ष मनीष भारती, नगर संघचालक प्रमोद पांडे जी, जिला संघचालक डाक्टर हरिनंदन राय जी की अहम भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।