बेतिया में विश्व पोलियो दिवस पर रैली निकाली गई
बेतिया,29 अक्टूबर (हि.स) रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल, रोटरी क्लब बेतिया टाउन और इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान से आज विश्व पोलियो दिवस पर रैली निकाली गई। ये रैली सुप्रिया सिनेमा से लेकर कमलनाथ नगर, तीन लालटेन , लाल बाजार , सोवा बाबू चौक होते हुवे शहीद स्मारक तक गई । भारत को पोलियो मुक्त का सर्टिफिकेट १० वर्ष पहले मिल चुका है, फिर भी जब तक पूरी दुनिया पोलियो मुक्त नहीं होगी रोटरी लोगों को जागरूक करता रहेगा । दुनिया को पोलियो मुक्त बनाने में रोटरी की अहम भूमिका रही है ।
रोटरी के अथक प्रयास से दो देशों (पाकिस्तान और अफगानिस्तान) को छोड़ कर पूरी दुनिया से पोलियो का खात्मा हो चुका है । फिर भी ये डर है की ये दुबारा से अपने देश में न आए, इसलिए रोटरी समय समय पर देशवासियों को जागरूक करती है । इसमें रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल प्रेसिडेंट एकबाल रजा, रोटरी क्लब बेतिया टाउन प्रेसिडेंट इमैनुअल शर्मा, इनरव्हील प्रेसिडेंट श्वेता अग्रवाल, डाo प्रदीप कुमार, प्रोo एसo केo शुक्ला, डाo शीला रंजन, पोलियो इंचार्ज धनंजय कुमार शर्मा, राजेश रंजन, अजय श्रीवास्तव, अजय प्रसाद, अभिषेक कुमार, देवरिषि शरण आदि 70 से 80 लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमानुल हक़ /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।