रक्त काली 64 योगिनी धाम मत्स्यगंधा में भगैत लोक गाथा सम्मेलन का होगा आयोजन
सहरसा,29 दिसंबर (हि.स.)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तकाली 64 योगिनी धाम मत्स्यगंधा मंदिर प्रांगण में गहबर जागरण एवं भगत लोक गाथा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
संत बाबा कारू खिरहर विकास परिषद के देवनारायण यादव एवं अशोक मानव ने बताया कि इस धर्म सभा का आयोजन 31 दिसंबर को संध्या से मध्य रात्रि तक प्रतिमा पूजन एवं जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 1 जनवरी को बाबा कारू खिरहर प्रतिमा पूजन भगत लोक गाथा की आयोजन के साथ-साथ विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद खीर का वितरण किया जाएगा। 2 जनवरी को सहरसा जंक्शन पर दूध विक्रेता संघ द्वारा महा दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया जाएगा।
इस धर्म सभा का उद्घाटन जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं मुख्य अतिथि के रूप में संत बाबा कारू स्थान के महंत उपेंद्र खिरहर द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी भगैत मंडली को तुलसी दल देकर आमंत्रण देने की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।