राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज में जिले के 12 खिलाड़ी हुए शामिल

राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज में जिले के 12 खिलाड़ी हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज में जिले के 12 खिलाड़ी हुए शामिल


राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज में जिले के 12 खिलाड़ी हुए शामिल


किशनगंज,14दिसंबर(हि.स.)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा निर्गत वार्षिक विद्यालय खेल कार्यक्रम के आलोक में जिला प्रशासन वैशाली के तत्वावधान में गुरुवार से अक्षयवट राय स्टेडियम, वैशाली हाजीपुर में तीन-दिवसीय राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है। इसके विभिन्न आयुवर्गों में अपने जिले के कुल 12 बालिका शतरंज खिलाड़ीगण शामिल हो चुके हैं। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी।

उन्होंने सूचित किया कि इसके अंडर-14 विभाग में सेंट लुइस की छात्रा पलचीन जैन, बाल मंदिर की रिया गुप्ता, सेंट जेवियर्स की दृष्टि दीया प्रामाणिक एवं ओरिएंटल की राधिका कुमारी शामिल हैं। वहीं अंडर-17 में बेथल की तराशा कुमारी, बाल मंदिर की अन्वेषा बनर्जी तथा प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की रियाश्री एवं तृषा गुप्ता इस राज्य-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले की प्रतिनिधित्व करेंगी। जबकि अंडर-17 में मारवाड़ी कॉलेज की ज्योती कुमारी, बाल मंदिर की संपूर्णा दास तथा प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की लक्ष्मी कुमारी प्रामाणिक एवं रुचि कुमारी राय ने इसमें भाग लेने हेतु अपने जिले से पात्रता अर्जित की हैं। अपने जिले के इन खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन एवं सुरक्षा प्रदान करने हेतु इनके साथ पलचीन जैन के अभिभावक तथा जिला शतरंज के उपाध्यक्ष विशाल जैन एवं अन्य शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story