राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 32 जिला से शतरंज खिलाडी पहुंचे किशनगंज

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 32 जिला से शतरंज खिलाडी पहुंचे किशनगंज
WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 32 जिला से शतरंज खिलाडी पहुंचे किशनगंज


किशनगंज, 24 नवम्बर (हि.स.)। वार्षिक खेल कार्यक्रम, 2023-24 अंतर्गत राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवंबर को खेल भवन में किया जा रहा है।

खेल भवन में प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला के द्वारा शुक्रवार को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, विधायक किशनगंज इसरारुल हुसैन एवम अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्य अतिथि, प्रतिभागी उपस्थित रहे।

डीएम के द्वारा बताया गया कि इसका आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 24-26 नवम्बर तक खेल भवन सह व्यायामशाला में हो रहा है। यह प्रतियोगिता बालक वर्ग के अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में होगी। सभी आयु वर्ग में 32 जिला से लगभग 250 प्रतिभागी भाग लें रहे हैं। जिला में आगंतुक प्रतिभागियों के आवासन और भोजन की व्यवस्था खेल भवन पर ही है।

कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर डीएम ने सराहना करते हुए प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने हेतु उत्साहित किया। उन्होंने प्रतिभागियों से उनके चेस टेबल पर जाकर वार्ता भी की। मौके पर विधायक किशनगंज ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन उत्कृष्ट ढंग से किए जाने पर सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story