राज्य स्तरीय अंडर-15 शतरंज में जिले के दो खिलाड़ी हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय अंडर-15 शतरंज में जिले के दो खिलाड़ी हुए शामिल


किशनगंज, 02अक्टूबर(हि.स.)। मंगलवार से भोजपुर में बिहार राज्य अंडर-15 (सब जूनियर) ओपन शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसका समापन गुरुवार को है। इसमें अपने जिले के खिलाड़ी आयुष कुमार एवं आयुष आनंद शामिल हैं। उक्त आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ियों के कोच एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बुधवार को दी।

इस प्रतियोगिता में पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, बेगूसराय, भोजपुर, कटिहार, भागलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 131 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। अपने खिलाड़ियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष कुमार डुमरिया निवासी शिव कुमार सिंह एवं आयुष आनंद मुकेश कुमार सहनी के पुत्र हैं। आयुष कुमार अपने जिले के एक होनहार खिलाड़ी हैं तथा अब तक वे कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।ताजा समाचार मिलने तक आयुष कुमार 4 में से 3.5 अंक अर्जित कर इस वक्त 9 वें, जबकि आयुष आनंद 2 अंक के साथ 59 वें पायदान पर अवस्थित हैं।

इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों की सफलता हेतु संघ के उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, विमल मित्तल, डा. एम आलम, मनोज गट्टानी, मो. कलीमुद्दीन , राकेश जैन,अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार जैन, डा. शेखर जालान, रवि राय, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, मनीष दफ्तरी, पंकज भार्गव, अतुल लोशन, तहफीमूर रहमान, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल एवं अन्य ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story