बिहार के राजगीर में मकर मेला का आगाज

WhatsApp Channel Join Now
बिहार के राजगीर में मकर मेला का आगाज


बिहारशरीफ, 14 जनवरी (हि.स.)।नालंदा जिले के ऐतिहासिक नगरी राजगीर में बुधवार को आयोजित राजगीर मकर मेला 2026 का भव्य उद्घाटन ग्रामीण विकास विभाग सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह मकर मेला 14 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जायेगी।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं एवं सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक है।

इस मौके पर श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राजगीर मकर मेला न केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था से जुड़ा हुआ है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन एवं स्वरोजगार को भी बढ़ावा देता है।

मेले में पारंपरिक हस्तशिल्प, कृषि मेला,स्थानीय व्यंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले एवं मनोरंजन के विविध साधनों की व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

सुरक्षा एवं स्वच्छता की दृष्टि से प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं।मकर मेला 2026 के अवसर पर कृषि मेला में बेहतरीन प्रदर्शनी लगाई गई हैं , नई उन्नत फसलों के बारे में किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की लाभान्वित योजनाएं एवं जानकारियां दी जा रही है ।

------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story