समस्तीपुर, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान का नौवां स्थापना दिवस मनाया गया
समस्तीपुर, 19 अगस्त (हि.स.)।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान अटारी क्षेत्र चार पटना का नया स्थापना दिवस आज 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया ।आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आर के सामन्ता, पूर्व कुलपति विधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय कल्याणी पश्चिम बंगाल एवं अध्यक्ष डॉक्टर उधम सिंह गौतम उप महानिदेशक कृषि प्रसार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली थे।
सर्वप्रथम अटारी क्षेत्र कर के निदेशक डॉक्टर अंजनी कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अटारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।कार्यक्रम में डॉ पी एस पांडे कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर, डॉक्टर एस सी दुबे कुलपति बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची, डॉ विकास दास निदेशक राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर, डॉक्टर अनूप दास निदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूर्वी क्षेत्र पटना, डॉक्टर अभिजीत कर निदेशक राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान रांची डॉक्टर के जी मंडल निदेशक महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान पूर्वी चंपारण एवं बिहार एवं झारखंड के अंतर्गत आने वाले सभी कृषि विश्वविद्यालयों के निदेशक प्रसार शिक्षा ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के परिसर में इस कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र के सभी कर्मियों एवं किसानो को सीधे तौर पर दिखाया गया और अटारी एवं कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के हेड डॉक्टर आरके तिवारी इस मौके पर अटारी पटना के कार्यक्रम में मौजूद रहे।आज से ही वैज्ञानिक विधि से डेयरी फार्मिंग विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।