मोतिहारी में धैर्य और संयम के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज

मोतिहारी में धैर्य और संयम के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज
WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी में धैर्य और संयम के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज


पूर्वी चंपारण,05 अप्रैल(हि.स.)।रमजान के अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को जिले भर के मस्जिदों में अदा कर रोजेदारो ने अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। मोतिहारी शहर के बड़ी मस्जिद,छोटी मस्जिद,अगरवा, मठिया, खोदानगर, हनुमानगढ़ी, चिकपट्टी व बंजरिया सहित सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ रोजेदारों ने नमाज अदा की और सभी अरकानों को पूरा किया।

निर्धारित समय पर अजान के साथ ही मस्जिद पहुंचे अकीदतमंदो ने पहले सुन्नत की नमाज अदा की और इमाम की तकरीर सुनी। उसके बाद खुतबा हुआ और फिर जमात के साथ फर्ज की नमाज अदा की गयी। शहर के बड़ी मस्जिद में इमाम कारी जलालुद्दीन काशमी ने नमाज अदा करायी। रमजान की फजीलत पर उन्होंने विस्तार से चर्चा करते कहा कि रमजान के पाक महीने का एहतेराम करे और पूरे संयम व समर्पण के साथ खुदा की इबादत करे।ऐसा करने वालो बंदो पर अल्लाह काफी मेहरबान रहते है और उसके गुनाहो को माफ कर उसपर रहमतों की बारिश करते है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story