द बर्निंग ट्रेन बनने से बची राजधानी एक्सप्रेस, डेढ़ घंटे परिचालन रहा बाधित
बेगूसराय, 13 नवम्बर (हि.स.)। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को मुजफ्फरपुर-बरौनी रेल खंड पर द बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। चालक दल के सदस्यों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया लेकिन ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।
बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-चार पर सोमवार की सुबह नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 12424 राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के ओएचई से संपर्क होने वाले इंजन में लगे पेंटो से जोरदार आवाज आने को लेकर ट्रेन का परिचालन करीब डेढ़ घंटा परिचालन बाधित रहा। बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफार्म पर सुबह 6:18 बजे से राजधानी एक्सप्रेस रुकी रही।
चालक दल के सदस्य एच.डी. द्विवेदी एवं सहायक चालक अफरोज आलम ने बताया कि सुबह 6:18 बजे अचानक इंजन के ऊपर आग के गोले उठने से ट्रेन को तत्काल बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफार्म पर खड़ी की गई। विद्युत कर्षण विभाग बरौनी को सूचना देने के बाद बरौनी से तकनीकी विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद दूसरे इंजन की मदद से सुबह 7:49 पर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान हाजीपुर-बरौनी एवं मुजफ्फरपुर-बरौनी रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इसके साथ ही बछवाड़ा जंक्शन के समीप गुमटी नंबर-22 भी करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरे इंजन के सहारे राजधानी एक्सप्रेस के रवाना होने पर सभी ट्रेन का परिचालन सही किया गया।
स्थिति सामान्य होने तथा ट्रेन के रवाना होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। लेकिन अचानक बिना स्टॉपेज के ट्रेन के रुकने से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। यात्रियों का कहना है कि अचानक आवाज आई और तुरंत ट्रेन रुक गई। चालक दल के सदस्यों ने अपने सूझबूझ से बड़ा हादसा टाल दिया। वरना इस महत्वपूर्ण ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस को बर्निंग बनने से कोई रोक नहीं सकता था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।