राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के पांच सदसीय टीम ने की बायट की जांच

WhatsApp Channel Join Now
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के पांच सदसीय टीम ने की बायट की जांच


राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के पांच सदसीय टीम ने की बायट की जांच


पश्चिम चंपारण(बगहा), 21 अगस्त(हि.स.)।राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रु पटना के कार्यालय आदेश के आलोक में पांच सदस्यीय जांच टीम ने बुधवार की दोपहर वाल्मीकि नगर स्थित प्रखंड शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान (बायट) का विभागीय आदेश के आलोक में निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में वित्तीय वर्ष 2023- 24 और 2024 -25 की अवधि में किए गए सभी प्रकार के असैनिक निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए समिति का गठन कर तीन दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित विभागीय स्तर पर किया गया है। वाल्मीकि नगर पहुंची पांच सदसीय जांच टीम में सुषमा कुमारी संयुक्त निदेशक प्रशासन, राम विनय पासवान प्राचार्य सीटीई छपरा सारण, मनोज पांडे कार्यपालक अभियंता बीएसईआईडीसी, संतोष कुमार लिपिक लेखा शाखा एससीईआरटी, अंकित राज रेजिडेंट अभियंता एससीईआरटी शामिल रहे।

पूछे जाने पर निदेशक सुषमा कुमारी ने बताया कि संस्थान में किए गए असैनिक निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पालन किया गया है।संस्थान के मुख्य गेट के नहीं रहने से आवारा पशुओं का विचरण संस्थान परिसर में हो रहा है। जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। और इसकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग के वरीय अधिकारियों को सौप दी जाएगी।

जांच टीम ने बताया कि संस्थान में हुए सभी प्रकार के सिविल कार्यों की जांच की गई है। और संतोषजनक पाया गया है। संस्थान की साफ-सफाई, बेहतर स्थिति में पाया गया है।इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य रौशन कुमार गुप्ता, व्याख्याता हरे राम दीक्षित, तारीक अनवर, किस्लय किशोर, शाहिद सिद्दीकी,सुदिष्ट पासवान सहित दर्जनों शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story