बिहार के तीन जिलाें में भारी बारिश एवं नाै जिलाें में आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना
पटना, 17 अगस्त (हि.स.)। बिहार के लाेगाें काे उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है मौसम विभाग ने शनिवार काे तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट और नाै जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
बिहार के माैसम की चाल काफी धीमी हाे गयी है। वहीं अन्य राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने केवल तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने किशनगंज, रोहतास और कैमूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल और औरंगाबाद में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की आशंका जताई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।