फारबिसगंज स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर ट्वीट करने पर रेलवे ने लिया संज्ञान, लगाया और सीसीटीवी

फारबिसगंज स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर ट्वीट करने पर रेलवे ने लिया संज्ञान, लगाया और सीसीटीवी
WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर ट्वीट करने पर रेलवे ने लिया संज्ञान, लगाया और सीसीटीवी


फारबिसगंज स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर ट्वीट करने पर रेलवे ने लिया संज्ञान, लगाया और सीसीटीवी


फारबिसगंज/अररिया, 10 मई (हि.स.)। भारत नेपाल सीमा सटे फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर लगा सीसीटीवी कैमरा का मुंह आसमान के तरफ घुमा हुआ था जो कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से ये बड़ी लापरवाही है। इसकी तस्वीर लेकर हमने रेलवे मुख्यालय को ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी।

हमने जानकारी दी कि फुट ओवरब्रिज पर कैमरा नहीं लगा हुआ था। इसके साथ ही फारबिसगंज स्टेशन की अन्य समस्या से अवगत कराया तो रेलवे हरकत में आया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। इसके बाद तुरंत ही फारबिसगंज स्टेशन पर लगे कैमरा को ठीक किया गया और जगह जगह कैमरा और भी लगाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story