रेलवे संवेदक के घर हुई चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
Feb 2, 2025, 15:01 IST
WhatsApp Channel
Join Now

किशनगंज,02फरवरी(हि.स.)। शहर के डुमरिया भट्टा पेट्रोल पंप के समीप रेलवे संवेदक आर एन चौधरी के बंद घर में 1 करोड़ रुपये मूल्य का सोना व 20 लाख रुपये नकदी चोरी मामले की घटना का उद्भेदन रविवार को किशनगंज पुलिस ने कर लिया है।
मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का 1 लाख 28 हजार रुपये बरामद किया है। रविवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रेलवे संवेदक के घर चोरी की घटना का उद्भेदन कांड दर्ज करने के छह दिनों के अंदर कर लिया गया है। घटना के शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
जारी----
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह