रेलवे का लोहा चोरी कर नेपाल ले जाते दो गिरफ्तार

रेलवे का लोहा चोरी कर नेपाल ले जाते दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे का लोहा चोरी कर नेपाल ले जाते दो गिरफ्तार


रेलवे का लोहा चोरी कर नेपाल ले जाते दो गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,29 मई(हि.स.)। रक्सौल जंक्शन के परेउआ समपार ढाला के समीप से रेलवे का लोहा चोरी कर नेपाल बेचने ले जा रहे दो युवकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रक्सौल के तुमरियाटोला निवासी मिथिलेश कुमार और जोकियारी निवासी किशन कुमार महतो के रूप में हुई है।

रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि गस्ती के दौरान आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में गिरिजेश कुमार विनोद कुमार पासवान ने यह सफलता पाई है। रक्सौल प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिम साइड परेउआ फाटक समपार के पश्चिम दक्षिण की तरफ सीएसटी 9 पॉट को कंधे पर रख चोरी कर ले जा रहे थे। आरपीएफ के जवानों को देखते ही यह लोग उसको फेंक कर भागने लगे। जिनका पीछा कर पकड़ लिया गया।

पूछने पर इन लोगों ने बताया कि उस लोहे की चोरी कर नेपाल में बेचने ले जा रहे थे। उनके द्वारा सीएसटी 9 पॉट के 84 किलो लोहे की चोरी करने का प्रयास किया गया था। जिसका अनुमानित कीमत 3360 रुपया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story