अमृत भारत योजना से वर्ल्ड क्लास बनने वाले बरौनी जंक्शन का जीएम ने किया निरीक्षण

अमृत भारत योजना से वर्ल्ड क्लास बनने वाले बरौनी जंक्शन का जीएम ने किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
अमृत भारत योजना से वर्ल्ड क्लास बनने वाले बरौनी जंक्शन का जीएम ने किया निरीक्षण


अमृत भारत योजना से वर्ल्ड क्लास बनने वाले बरौनी जंक्शन का जीएम ने किया निरीक्षण


अमृत भारत योजना से वर्ल्ड क्लास बनने वाले बरौनी जंक्शन का जीएम ने किया निरीक्षण


अमृत भारत योजना से वर्ल्ड क्लास बनने वाले बरौनी जंक्शन का जीएम ने किया निरीक्षण


अमृत भारत योजना से वर्ल्ड क्लास बनने वाले बरौनी जंक्शन का जीएम ने किया निरीक्षण


बेगूसराय, 30 नवम्बर (हि.स.)। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने गुरुवार को बरौनी जंक्शन एवं गढ़हरा यार्ड का निरीक्षण किया। विशेष सैलून से सबसे पहले प्लेटफार्म संख्या-चार पर पहुंचकर उन्होंने यात्री सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के तहत आधुनिकीकरण कार्य सहित प्लेटफार्म-एक पर बने फुट ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया।

फुट ओवर ब्रिज पर ही बरौनी स्टेशन के आधुनिकीकरण को लेकर तैयार ब्लू प्रिंट तथा मास्टर प्लान के तकनीकी मुद्दों को देखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर एक और स्टेशन बिल्डिंग निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। महाप्रबंधक हाजीपुर ने प्लेटफार्म तीन-चार पर स्थित लोको पायलट एवं गार्ड संयुक्त लाॅबी का निरीक्षण किया। ट्रेनों के आवागमन के संबंध में तकनीकी जानकारी।

उन्होंने गार्ड को ड्यूटी के दौरान ट्राली सूटकेस लेकर जाने का निर्देश दिया। इसके बाद जीएम ने सिमरिया स्टेशन एवं राजेन्द्र पुल पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए बरौनी जंक्शन से रवाना हुए तथा वापसी में गढ़हरा यार्ड के कैरेज बैगन डिपो एवं सिकंदराबाद लाइन का निरक्षण कर बरौनी रनिंग रूम पहुंचे। महाप्रबंधक ने रनिंग रूम में लोको पायलट विश्रामालय का निरीक्षण किया तथा तकनीकी फीडबैक टैब एलईडी का उद्घाटन किया।

महाप्रबंधक ने कहा कि बरौनी रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाए जाने को लेकर रूपरेखा तैयार कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बरौनी जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से हाईटेक बनाया जाएगा। वर्ल्ड क्लास स्टेशन का स्वरूप लेने वाला बरौनी जंक्शन निविदा प्रक्रिया के 24 महीने के अंदर नये स्वरूप में दिखेगा। जिसकी प्राथमिक प्रक्रिया शुरू हो गया है। यात्री की सुविधा एवं बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्टेशन के दोनों तरफ से प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा।

नई हाईटेक बरौनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बनेगी। जिसमें सभी अधिकारियों के कार्यालय, टिकट घर, एसी एवं साधारण महिला पुरूष प्रतिक्षालय, गेस्ट हाउस, पार्सल एवं अन्य विभागीय कार्यालय रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पटरियों के दोनों किनारों से निकास की व्यवस्था होगी। एक से दूसरे बिल्डिंग में आने जाने के लिए 36 मीटर का एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा। जिससे भीड़ नहीं लगे और समय की बचत हो। पुराने बिल्डिंग तोड़कर, नई भूकंप रोधी बिल्डिंग बनाई जाएगी।

इसके अलावा बरौनी से बछवाड़ा तक दो नई रेलवे लाइन तथा बरौनी से सिमरिया तक एक नई रेल लाइन तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा स्टेशन परिसर में रेस्तरां, शॉपिंग स्टोर, केटरिंग शॉप, फूड प्लाजा, पार्क एवं पार्किंग आदि की बेहतर सुविधाएं भी बहाल की जाएगी। महिला यात्रियों के लिए भी अलग से विशेष सुविधाएं, स्टेशन पर नवीकरणीय ऊर्जा एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी। स्वचालित सीढ़ी लगाया जाएगा, विकलांग, वृद्ध लोगों के लिए फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार है।

महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरौनी स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। अगर आधुनिकीकरण कार्य में कोई भी कमी है तो जल्द अध्ययन कर नया प्रपोजल बनाकर मुख्यालय भेजें। इस पर त्वरित कार्रवाई कर दस दिनों के अंदर स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सात-बी गुमटी पर फ्लाई ओवर निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। बहुत जल्द इस दिशा में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। बरौनी में एक्सप्रेस ट्रेनों का लाइन क्लियर रखने के लिए नई पीट लाइन बनाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story