रेल कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का शपथ लिया
सहरसा,05 जून (हि.स.)।विश्व पर्यावरण दिवस पर रेल कर्मचारियों ने रेल परिसर में बने पार्क में बुधवार को मिलजुल कर वृक्षारोपण के साथ अपनी जीवन शैली पर्यावरण के अनुकूल बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसीएलआर ललित कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर सर्वप्रथम रेल कर्मचारियों ने प्लेटफार्म दो और तीन के बीच स्थित पार्क में बारी-बारी से एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया।
इसके बाद रेल कर्मचारियों ने एक साथ संकल्प लिया कि प्रदूषण पैदा करने वाले उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेंगे।साथ ही हर साल एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करेंगे इसके अलावा प्राकृति संसाधनों जैसे पानी बिजली पेट्रोलियम और अन्य संसाधन को बर्बाद होने नहीं देंगे।
मौके पर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, दिनेश कुमार,सीएचआई चंदन सिंह चौहान,आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सिमरी बख्तियारपुर भारत और स्काउट गाइड के बच्चे भी शामिल हुए।बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया।ज्ञात हो कि रेलवे जंक्शन को पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।