सड़क हादसे में रेलवे कर्मचारी के मौत के बाद शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम,शोक की लहर
अररिया, 29 नवंबर(हि.स.)। सिमराहा थाना क्षेत्र के निवासी रेलवे कर्मचारी शंभू पासवान की मृत्यु जोगबनी बथनाहा मार्ग पर मंगलवार की देर संध्या एक ट्रेक्टर के चपेट मे आने से हो गई। मृतक शंभू पासवान बथनाहा स्टेशन पर ट्रैफ़िक कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। बथनाहा पुलिस के द्वारा लाश का बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पोस्टमार्टम उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक शंभू का शव घर पहुंचते ही गाँव मे कोहराम मच गया। परिजन के चित्कार से मौजूद लोगों के आँखे नम हो गई। मृतक का शादी बाईस वर्ष पूर्व अररिया के खरैया बस्ती निवासी युगेश पासवान के पुत्री रानी देवी से हुई थी। उन्हें चार पुत्र व एक पुत्री है। घटना की खबर सुनते ही भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुँच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।सांत्वना और शोक संवेदना प्रकट करने वालों में भाजपा नेता दिलीप पटेल,मुखिया प्रतिनिधि कलालउद्दीन, नरेश मंडल,सुनील पासवान,संजय पासवान,रामचंद्र रजक,पप्पू पासवान,योगेंद्र मंडल आदि हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/फारबिसगंज/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।