डेमू ट्रेन का इंजन नंदलाली हाल्ट पर फेल होने से रेल परिचालन घंटों बाधित
सहरसा, 12 सितंबर (हि.स.)।
सहरसा- फारबिसगंज रेलखंड के नंदलाली हॉलट के पास गुरुवार को फारबिसगंज जा रही 05516 डेमो पैसेंजर ट्रेन का इंजन अचानक फेल हो गया। जिससे सहरसा सुपौल रेलखंड पर करीब एक घंटा 30 मिनट तक सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।जिस कारण इंजन फेल होने से सरकारी ड्यूटी कर्मी भी काफी परेशान रहे।
समय पर नहीं पहुंचने पर सरकारी कर्मचारी अपनी हाजिरी भी नहीं बना सके।दरअसल, सहरसा फारबिसगंज पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय से सहरसा जंक्शन से खुली।लेकिन नंदलाली स्टेशन पहुंचने के साथ अचानक इंजन के अंदर डीपीसी में आई खराबी के कारण से इंजन काम करना बंद कर दिया। घटना की सूचना तुरंत सहरसा कंट्रोल को दी गई।
सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन को ठीक होने पर ट्रेन रवाना हुई।इस दौरान आक्रोशित यात्रियों ने इंजन के पास जमकर हंगामा किया।रेलयात्रियों ने कहा कि सहरसा से सुपौल सरायगढ़ जाने वाली अधिकांश पैसेंजर ट्रेन पुराने और डैमेज है। कई बार इस रेलखंड पर डेमू ट्रेन की इंजन फेल कर जाती है। रेलवे को नई डेमो ट्रेन चलानी चाहिए हर बार इंजन फेल होने से यात्री परेशान होते हैं।
नंदलाली स्टेशन के पास 05516 डेमो पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने से इंजन में काम करना बंद कर दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने इंजन को ठीक करने की कोशिश की। लेकिन इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। वही यात्री भी काफी हंगामा करने लगे इसके बाद डीजल इंजन मंगा कर डेमू ट्रेन में जोड़ कर ट्रेन रवाना की गई।ट्रेन परिचालन शुरु होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।