कटिहार रेलमंडल में 12 से 14 अप्रैल तक रेल मेला का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार रेलमंडल में 12 से 14 अप्रैल तक रेल मेला का आयोजन


कटिहार, 05 अप्रैल (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित रेलवे स्टेडियम में रेल मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय महोत्सव 12, 13 और 14 अप्रैल को आयोजित होगा। इस मेले में देश भर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही विभिन्न विभागीय स्टॉल्स, क्षेत्रीय शिल्प हस्तकला और खानपान की झलक दिखाने वाले स्टॉल्स एवं फूड कोर्ट भी लगाए जाएंगे।

इस आयोजन में बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका प्रिया मल्लिक, बिहार के सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्याम शैलेजा झा, राष्ट्रीय मंचों पर अपने कला का प्रदर्शन करने वाले दार्जिलिंग के प्रतिभावान कलाकार साइमन सेवा और टीम, असम के प्रसिद्ध गायिका निहारिका दत्ता, बिहार के लोकप्रिय हास्य कलाकार राज सोनी के अलावा संचित बसु एवं उनकी टीम द्वारा नृत्य नाटिका, बिहू नृत्य, असम तथा झरनी व झिझिया जैसे पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

इसके अलावा, इस मेले में मिथिला पेंटिंग, पश्चिम बंगाल की कलाकृतियां, असम के बांस उत्पाद, बिहार के पारंपरिक व्यंजन एवं अन्य हस्तशिल्प की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह आयोजन रेलवे परिवार और आम जन के बीच आपसी सहयोग, सौहार्द और सांस्कृतिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है।

रेल मेला 2025 के दौरान डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा आयोजित इस भव्य रेल मेला 2025 की तैयारी लगभग अंतिम चरणों में है। कटिहार मंडल द्वारा यह रेल मेला प्रत्येक वर्ष आयोजित करने की दिशा में एक स्थायी परंपरा की शुरुआत है। हर वर्ष इसे और भी अधिक समृद्ध व भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story