रेलवे का जोगबनी- फारबिसगंज के प्रति सौतेला व्यवहार से नाराजगी
अररिया 02नवंबर(हि.स.)।आसन्न दीपावली -छठ जैसे महापर्व के अवसर पर भारतीय रेल द्वारा आनंद विहार से जोगबनी के लिए घोषित 04009- 04010 पूजा स्पेशल का ठहराव फारबिसगंज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर नहीं दिए जाने को लेकर उपभोक्ताओं में पहले से आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी, बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा, डीआरयूसीसी सदस्य विनोद सरावगी, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य राकेश रोशन ,सुभाष अग्रवाल आदि ने कटिहार मंडल के डीआरएम एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक को पत्र भी भेजा,लेकिन अब तक इसके ठहराव के औपचारिक घोषणा नहीं की गई।
दूसरी ओर रेलवे द्वारा 04048 -04047 आनंद विहार -कटिहार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन जो चार फेरो के लिए चलेगी, का विस्तार पूर्णिया तक तो कर दिया है। जबकि अररिया- फारबिसगंज और जोगबनी की उपेक्षा की गई है।
गौर तलब है कि विगत वर्षों में यह ट्रेन जोगबनी से ही चलती थी। यह अनारक्षित ट्रेन आनंद विहार से 8,11 ,14 तथा17 नवंबर को तथा पूर्णिया से 9 ,12 ,15 और 18 नवंबर को आनंद विहार के लिए सीमांचल एक्सप्रेस के रूट पर ही चलेगी। श्री राखेचा एवं श्री सरावगी ने रेल प्रशासन से इस ट्रेन का विस्तार जोगबनी तक किए जाने की मांग की है।जिससे इस ट्रेन का फायदा अररिया- फारबिसगंज और जोगबनी के रेल यात्री भी ले सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।