नदी किनारे झाड़ी से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद

नदी किनारे झाड़ी से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद
WhatsApp Channel Join Now
नदी किनारे झाड़ी से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद


पूर्वी चंपारण,21अप्रैल(हि.स.)।जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में धनौती नदी के किनारे से पुलिस ने भारी मात्रा में नेपाली और देशी चुलाई शराब जब्त किया है। हालांकि पुलिस को देख कारोबारी मौके से फरार हो गये।

थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धनौती नदी के किनारे भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है, जिसे कारोबारी बेचने के फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी की, जहां कुछ लोग पुलिस को देखते ही फरार हो गए। तलाशी के दौरान नदी के किनारे झाड़ी में और नदी में शराब छुपाया गया था। 30 कार्टन नेपाली कस्तूरी और 62 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त हुआ है।

थानाध्यक्ष ने मामले में एफआईआर दर्ज किया है, जिसमे रघुनाथपुर के शराब कारोबारी अमीर सहनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story