राधा अष्टमी के अवसर पर बारसोई के प्रसिद्ध विष्णु मंदिर में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
राधा अष्टमी के अवसर पर बारसोई के प्रसिद्ध विष्णु मंदिर में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन


कटिहार, 12 सितंबर (हि.स.)। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर बारसोई के अति प्राचीन प्रसिद्ध विष्णु मंदिर में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महिला समिति के द्वारा किया गया, जिसमें संगीता देवी, पूजा देवी, पिंकी देवी, खुशबू देवी, बेबी देवी, रीना देवी, सोनम देवी, रिमझिम देवी, रेखा देवी सहित विष्णु मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मुख्य भूमिका निभाई।

मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, जिन्होंने भगवान के युगल जोड़ी का अभिषेक करवाया और विभिन्न प्रकार के व्यंजन के भोग लगाए। श्री विष्णु मंदिर के पुरोहित आचार्य रमेश पांडे ने बताया कि राधा अष्टमी का पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन के बाद भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, जिस दिन द्वापर में प्रेम की प्रतिमूर्ति श्री कृष्ण प्यारी, वृषभानु दुलारी, बरसाना की लाडली, राधा रानी का अवतरण हुआ था।

इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story