केंद्र सरकार बिहार के लोगों को ठगने का काम करती है : राबड़ी देवी

WhatsApp Channel Join Now
केंद्र सरकार बिहार के लोगों को ठगने का काम करती है : राबड़ी देवी


पटना, 23 जुलाई (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया है। विधानपरिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के लोगों को ठगने का काम करती है। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष दर्जा का मांग किया था लेकिन केंद्र सरकार ने उस मांग को पूरा नहीं किया। इसलिए नीतीश कुमार को उधर से हट जाना चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या राजद नीतीश कुमार का स्वागत करेगी? इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि हम उनका क्यों स्वागत करेंगे? वो आएंगे तो अलग रहेंगे। बिहार में बाढ़ के हालात पर राबड़ी देवी ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए राज्य सरकार कोई काम नहीं कर रही है। कितने लोगों की फसल डूब गई है लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। बिहार में अपराध बढ़ गया है। लोगों की हत्या, लूट और डकैती हो रही है। राज्य में पुल गिर रहे हैं। लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। किसानों को खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है और सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। बजट में बिहार को झुनझुना थमा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story