पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
किशनगंज,31अक्टूबर(हि.स.)। भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशनुसार किशनगंज जिला युवा कांग्रेस के द्वारा रक्त कोष सदर अस्पताल किशनगंज में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की सहादत दिवस पे रक्तदान महादान किया गया।
इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आज़ाद साहिल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, रेडक्रोस सचिव डा० देवेंद्र कुमार, कांग्रेस महासचिव आदर्श कुमार साह आदि ने अपना रक्तदान किया। इस दौरान मुख्य रुप से मौजूद रहे किशनगंज सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, बूथ कमेटी जिलाध्यक्ष शहाबुल अख्तर, नगर अध्यक्ष सजल साहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार साह, महिला कांग्रेस नेत्री इला देवी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जुल्फेकार अहमद, महिला प्रखंड अध्यक्ष साहिदा बेगम, आदि मौजूद रहे। मो० आज़ाद साहिल ने कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।
आयरन लेडी के नाम से पहचानी जाने वालीं भारत रत्न सम्मानित इंदिरा गांधी देश की अखंडता, एकता और देशभक्ति की आदर्श मिसाल हैं। आने वाली कई पीढ़ियां इंदिरा जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा पाती रहेंगी। जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपना कतरा कतरा निछावर कर दिया जरूरत पड़ेगी तो देश को बचाने के लिए युवा कांग्रेस के एक-एक नेता और कार्यकर्ता अपना खून निछावर करने के लिए तैयार है। कांग्रेस परिवार देश की महान बेटी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।