कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग में बिहार में अव्वल स्थान पर पूर्णिया
पूर्णिया, 29 अक्टूबर (हि.स.)।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार के सभी 38 जिलों में कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग और उपचार के मामले में पूर्णिया जिला पहले स्थान पर है। जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न बीमारियों के उपचार के दौरान संभावित कैंसर मरीजों की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग कराने में यह उपलब्धि हासिल की गई है।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल, मुजफ्फरपुर के पेरिफेरिक कैंसर सेंटर के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में कैंसर के संभावित मरीजों की पहचान और स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस उपलब्धि के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की सीनियर राज्य कंसल्टेंट डॉ तूलिका ने पूर्णिया जिले के कैंसर डे केयर सेंटर के चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष कुमार सिंह के अनुसार, जिले के सभी प्रखंड अस्पतालों में संभावित मरीजों की विशेष जांच की जा रही है।
कैंसर के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को जीएमसीएच पूर्णिया स्थित कैंसर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच और किमोथेरेपी की सुविधा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर जिला कैंसर ऑफिस इंचार्ज डॉ रविकांत, एसपीएम डॉ के. एन. सहाय, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर डॉ अनुराधा सहित कैंसर विशेषज्ञ डॉ ऐश्वर्या रॉय और डॉ गौरव कुमार सिंह उपस्थित थे। विभाग द्वारा चिकित्सकों को आगे भी अधिक से अधिक संभावित मरीजों की पहचान कर बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।