पूर्णियां जंक्शन से आनंद विहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन 08 नवंबर से
कटिहार, 02 नवंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के कटिहार रेलमंडल ने दीपावली एवं छठ व्रत सहित आगामी अन्य त्योहारों के मद्देनजर पूर्णियां से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालन शुरू करने जा रही है। इससे सीमांचल क्षेत्र के रेलमंडल यात्रियों को यात्रा के दौरान भीड़ से राहत मिलेगी।
इस संदर्भ में कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने गुरुवार शाम बताया कि ट्रेन नंबर 04048/47 पूरी तरह से अन रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है। ट्रेन का परिचालन मात्र चार फेरे के लिए पूजा स्पेशल के रूप में किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन नंबर 04047 पूर्णिया स्टेशन से दोपहर 16:55 में खुलकर कटिहार, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते निर्धारित स्टेशन पर रुकते हुए आनंद विहार दूसरे दिन संध्या 17:50 में पहुंचेगी। यात्रियों के सुविधा के तहत इन ट्रेनों में कुल 22 बोगी जोड़े जाएंगे।
ट्रेन नंबर 04048 आनंद विहार से आगामी 08 नवंबर, 11 नवंबर, 14 नवंबर और 17 नवंबर को परिचालित होगी। जबकि पूर्णिया से यह ट्रेन आगामी 09 नवंबर, 12 नवंबर, 15 नवंबर और 18 नवंबर को भाया कटिहार चार ट्रिप के लिए परिचालित होगी।
इस पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन से सीमांचल के लोगो को काफी राहत मिलेगी। जिससे यात्रियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से कटिहार से अन्य रूट के लिए भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।