अररिया पहुंचे पूर्णिया डीआईजी, ईवीएम वेयर हाउस और डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
फारबिसगंज/अररिया, 05 अप्रैल (हि.स.) । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार शुक्रवार को अररिया पहुंचे।
अररिया में डीआईजी ने ईवीएम वेयर हाउस और डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी विकास कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर अररिया एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
डीआईजी विकास कुमार ने कहा कि अररिया जिला पड़ोसी देश नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। इसलिए पुलिस और एसएसबी को साझा तरीके से काम करना होगा। दोनों को संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान भी चलाना होगा और अभियान चलाई भी जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अपने स्तर से पूर्ण रूप से तैयार हैं और भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर बिलकुल तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।