पूर्णिया एयरपोर्ट सिटी मास्टर प्लान में हुआ शामिल

WhatsApp Channel Join Now
पूर्णिया एयरपोर्ट सिटी मास्टर प्लान में हुआ शामिल


पूर्णिया, 06 अगस्त (हि.स.)।

पूर्णिया एयरपोर्ट को अब सिटी मास्टर प्लान में शामिल कर लिया गया है। कुन्दन कुमार जिला पदाधिकारी एवं अध्यक्ष आयोजना क्षेत्र प्राधिकार पूर्णिया की अध्यक्षता में नगर निगम पूर्णिया के लिए तैयार किए जा रहे जीआईएस आधारित मास्टर प्लान की प्रगति समीक्षा की गई।

यह मास्टर प्लान नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से बनाया जा रहा है। बैठक में जिला पदाधिकारी ने मास्टर प्लान की बुनियादी रूपरेखा और उसमें शामिल मूलभूत सुविधाओं की योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि मास्टर प्लान में सभी आधारभूत संरचनाओं को समाहित किया जाए। विशेष रूप से, पूर्णिया एयरपोर्ट और उससे संबंधित बुनियादी ढांचे को मास्टर प्लान में शामिल करने का निर्देश दिया गया। यह बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मास्टर प्लान में सम्मिलित कर लिया गया है और इसे अनुशंसा के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना को भेजा जा रहा है। एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण और अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

मास्टर प्लान राज्य सरकार की अमृत योजना के तहत तैयार किया जा रहा है। इसमें आगामी 20 वर्षों में पूर्णिया के विकास को ध्यान में रखते हुए कुल 619.7 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र शामिल किया गया है। इस योजना में आवास, सड़क, जल, सीवर, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, उद्योग आदि विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के लिए रोडमैप बनाने की योजना है। जिला पदाधिकारी ने एजेंसी को निर्देश दिया कि वे सभी हितधारकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर रोडमैप तैयार करें और अगली बैठक में अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित हों। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, नगर आयुक्त, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक और चयनित एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story