पूर्णिया विधायक ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारी की समीक्षा की

पूर्णिया विधायक ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारी की समीक्षा की
WhatsApp Channel Join Now
पूर्णिया विधायक ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारी की समीक्षा की




अररिया,30 अप्रैल (हि.स.)।

अररिया लोकसभा के फारबिसगंज विधानसभा में भाजपा चुनाव पदाधिकारी के साथ पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने चुनावी तैयारी की समीक्षा की।

फारबिसगंज शहर के मार्केट यार्ड में आलू प्याज किराना मंडी के व्यवसायी, उद्यमी एवं एफसीआई के मजदूरों से पूर्णिया विधायक विजय कुमार खेमका, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की।पूर्णिया सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने कहा अररिया, बिहार सहित देश में मोदी की गारंटी की लहर चल रही है।मोदी की सरकार में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये है।

देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है तथा विदेशों से आयात कम हुआ है और स्वदेशी उत्पादन का निर्यात काफी बढ़ा है।श्री खेमका ने कहा एक देश एक टैक्स लागू होने से अफसरशाही पर लगाम लग गया है तथा आयकर प्रणाली को सरकार ने सरल बनाया है।विधायक ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार में परिवाद की लड़ाई है।चौबीस घंटा बिजली के युग में आरजेडी के उम्मीदवार अररिया में लालटेन लेकर घूम रहे है।अररिया की जनता जंगल राज को भूली नहीं है।

मौके पर भाजपा नेता मनोज झा ,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि बुलबुल यादव ,अभिमन्यु कुमार,बिरेंद्र प्रसाद मिंटू,प्रदीप राठी ,मनीष अग्रवाल ,राजू भगत ,राजेश कुमार केशरी ,संजय अग्रवाल ,रमाकांत साह ,अशोक कुमार गुप्ता एवं अमित निराला उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story