पूर्णिया रेंज के डीआईजी विकास कुमार ने हवाई फिल्ड में सुरक्षा का लिया जायजा
अररिया, 21 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज हवाई फील्ड के मैदान में 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर पूर्णिया रेंज के डीआईजी विकास कुमार रविवार को फारबिसगंज पहुंचे,जहां उन्होंने अररिया एसपी अमित रंजन,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ हवाई फील्ड मैदान के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
डीआईजी ने सभा स्थल के साथ साथ बांस से होने वाले बेरेकेडिंग, डी एरिया के निर्माण,हैलीपेड स्थल का निरीक्षण किया।साथ ही चुनावी सभा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर आवाजाही के लिए सड़क आदि का भी जायजा लिया।उन्होंने अधिकारियों और आमजनों के आवाजाही के लिए अलग रूट तैयार करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।