खरीफ मौसम में पूर्वी चंपारण जिले के 2079 एकड़ में होगी मोटे अनाज की खेती
पूर्वी चंपारण,17अप्रैल(हि.स.)। जिला कृषि विभाग ने मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। कृषि विभाग ने अगामी खरीफ सीजन में 25-25 एकड़ के कलस्टर में मडुआ कोदो ज्वार, बाजरा व मक्का की खेती को लेकर किसानों को नि:शुल्क खाद,बीज और दवा भी मुहैया कराने की तैयारी की है।खाद और बीज लेने वाले किसानों को फिलहाल नगद भुगतान करना होगा। फिर पूरी राशि किसानों के खाते में वापस कर दिया जाएगा।इच्छुक प्रति किसान को अधिकतम एक एकड़ मोटे अनाज की खेती के लिए चयन किया जाएगा।
कृषि विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले में 2079 एकड़ में मोटे अनाज का प्रत्यक्षण का लक्ष्य निर्धारित है।इसमें मडुआ 360 ज्वार 60 एकड़, बाजरा 265 एकड़, कोदो 270 एकड़ व मक्का 1124 एकड़ शामिल है।बताया गया कि मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानो को जैविक व प्राकृतिक तरीके से इसके खेती का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।