पुण्यतिथि पर संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
पुण्यतिथि पर संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि


अररिया 06 दिसंबर(हि.स.)। अररिया एमपी प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर जिला भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और डा.भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उन्हें दलितों का मसीहा करार दिया।भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर न केवल स्वतंत्र भारत का संविधान लिखने का काम किया।बल्कि वे बहुत बड़े अर्थशास्त्री,न्यायविद,राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने में उनका अहम योगदान रहा है।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,नगर अध्यक्ष संजय अकेला,रानीगंज नगर अध्यक्ष सुमन झा,महामंत्री संजीत कुमार,मदनपुर मंडल अध्यक्ष लाल झा,जिला सोशल मीडिया संयोजक सुजीत कुमार, अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष संजीव पासवान, दिलीप पासवान, अजय मल्लिक, दयानंद सिंह,मो. आफताब के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story