पंजाब से मजदूरी कर घर लौट रहे मजदूर की रास्ते में मौत,परिवार में मातम
अररिया, 28 अप्रैल(हि.स.)। पंजाब से मजदूरी कर ट्रेन से अपने घर आ रहे मजदूर की सफर के दौरान ट्रेन में मौत हो गई। मृतक फारबिसगंज प्रखंड के कुसमाहा पंचायत के आमगाछी वार्ड संख्या चार के रहने वाले झुरकाय ऋषिदेव का पुत्र उमानंद कुमार ऋषिदेव है।
उमानंद अपने ससुराल मे ही रहता था और पंजाब सहित दूसरे प्रदेश मे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। घटना की जानकारी मिलने और शव के गांव आने के बाद उमानंद की पत्नी सहित परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक को छोटे-छोटे चार बच्चे है।घटना की जानकारी मिलने के बाद घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना पर भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंच कर शोकाकुल परिजन को सांत्वना देते हुए सरकारी योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। दिलीप पटेल के अलावे सांत्वना देने वालों में मुखिया प्रतिनिधि निर्भय केशरी,कलानंद बिश्वास, पप्पू मंडल, पुनीत मंडल, जयराम मंडल, गणेश मंडल, नरेश मंडल, मनोज मंडल,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।