सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

WhatsApp Channel Join Now
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन


सारण, 30 दिसंबर (हि.स.)। छपरा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार 30 दिसंबर को कर दिया गया। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समाहरणालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सूची की आधिकारिक घोषणा की।

निर्वाचक सूची के मुख्य आंकड़े

जिलाधिकारी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार सारण जिले के अंतर्गत कुल 3858 मतदाता इस सूची में शामिल हैं। मतदाताओं का लिंगवार विवरण इस प्रकार है कुल मतदाता 3858, पुरुष मतदाता 3107, महिला मतदाता 751, कुल मतदान केंद्र 20 सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सामिल है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के अध्यक्षों, सचिवों और प्रतिनिधियों को अंतिम निर्वाचक सूची की हार्ड कॉपी के साथ-साथ पेन ड्राइव में सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों का सहयोग अपेक्षित है। इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी 20 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान की तैयारियां सुदृढ़ की जा रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story