स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग में प्रथम अभिभावक शिक्षक बैठक संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग में प्रथम अभिभावक शिक्षक बैठक संपन्न


स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग में प्रथम अभिभावक शिक्षक बैठक संपन्न


सारण, 16 दिसंबर (हि.स.)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग में मंगलवार को सत्र 2025- 27 की कक्षाएं विधिवत शुरू हुईं। विभाग द्वारा प्रथम अभिभावक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ आंचल सिंह ने की।

बैठक के दौरान छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए 75 प्रतिशत न्यूनतम उपस्थिति की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया गया। डॉ आंचल सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक प्रगति और अनुशासन तभी संभव है जब विभाग और अभिभावकों के बीच सकारात्मक समन्वय हो। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से कक्षाओं में भेजने हेतु प्रेरित करें।

बैठक में अभिभावकों से आधुनिक और प्रयोगात्मक शिक्षण के तरीकों पर चर्चा की गई। नए सत्र के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी दियागया। विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार गृह विज्ञान विभाग शुरू होने पर अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया।

उन्होंने विभाग की इस पहल को छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एक सराहनीय कदम बताया और सुझाव दिया कि भविष्य में भी ऐसी बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं।

कार्यक्रम के अंत में विभाग द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। इस बैठक ने न केवल शिक्षण कार्य की शुरुआत की बल्कि विश्वविद्यालय और परिवारों के बीच विश्वास की एक नई नींव भी रखी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story