पर्यटन संभावनाओं के मद्देनजर जिलांतर्गत चिन्हित 27 स्थलों की दी गई जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटन संभावनाओं के मद्देनजर जिलांतर्गत चिन्हित 27 स्थलों की दी गई जानकारी


किशनगंज, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने पर्यटन और खेल/शारीरिक शिक्षा कार्यों की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को की। बैठक में पर्यटन उप समाहर्त्ता, रंजीत कुमार ने पर्यटन संभावनाओं के मद्देनजर जिलांतर्गत चिन्हित 27 स्थलों तथा खगड़ा मेला के बारे में जानकारी दी। सभी प्रखंड के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के आलोक में पीपीटी के माध्यम से पर्यटन संभावनाओं को बताया गया।

बैठक में जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने खेल अवसंरचना और खेल गतिविधियों पर पीपीटी प्रस्तुति द्वारा अद्यतन जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, सभी प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम, खेल भवन, खेलो इंडिया सेंटर, एकलव्य केंद्र पर सूचना उपलब्ध कराई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story