हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने एन एच-722 को किया जाम
छपरा, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के अमनौर थाना क्षेत्र स्थित मदरौली गांव के शिवम कुमार नामक युवक की हत्या के विरोध में आज जनआक्रोश फूट पड़ा।
पोस्टमार्टम के बाद सुबह करीब 8 बजे शव गांव पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गए और भेल्दी चौक एनएच 722 को जाम कर दिया। इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस की दो बोलेरो और एक बस को क्षतिग्रस्त कर पलट दिया। भीड़ का गुस्सा उस समय हिंसक हो गया जब पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की दो बोलेरो गाड़ियों को सड़क से नीचे खेत में धकेल कर पलट दिया। एक पुलिस बस के शीशे तोड़ दिए और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ की उग्रता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।
स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख मढ़ौरा एसडीओ और एसडीपीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून हाथ में लेने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
मिली जानकारी के अनुसार है शिवम कुमार 31 दिसंबर को घर से अचानक लापता हो गया लगातार खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला 11 जनवरी को गांव के समीप झाड़ियां में उसका शव बरामद हुआ इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्रामीण हत्या की गुत्थी सुलझाने और मुख्य आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
जाम के कारण एनएच पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई जिससे मरीज और राहगीर घंटों फंसे रहे। तनाव को देखते हुए भेल्दी बाजार की दुकानें बंद रहीं। इलाके में पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

