बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन की तुगलकी फरमान के विरोध में धरना प्रदर्शन
सहरसा/मधेपुरा,01 मार्च (हि.स.)।बीएन मंडल विश्वविद्यालय में प्रशासन की तुगलकी फरमान, तानाशाह नीति के खिलाफ छात्रों ने दस सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त छात्र संगठन ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभी विभागों में प्रदर्शन कर विभाग को बंद करवा कर कुलपति कार्यालय कैंपस का घेराव कर करीब 3 घंटे तक नारेबाजी की, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप के लिए बुलाया गया।
छात्र नेता कुलपति डॉ प्रो बिमलेंदू शेखर झा को बाहर निकाल कर छात्रों से मिल कर वार्ता करने की मांग कर रहे थे। पुलिस प्रशासन द्वारा छात्र नेता से लगातार बात चीत कर आठ सदस्य प्रतिनिधिमंडल को कुलपति से मिलने के लिए बुलाया गया। छात्र संगठनों द्वारा कुलपति कार्यालय में प्रवेश करते ही छात्र नेता और कुलपति में तीखी नोंक झोंक हुई।जिसके बाद आक्रोशित छात्र नेताओं ने वार्ता से मना कर कुलपति वेश्म से बाहर निकल गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा काफी मान मनोबल के बाद छात्रों ने कुलपति से डेढ़ घंटा तक वार्ता कर छात्रों के अपनी प्रमुख मांगों को रखा।
एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा विश्वविद्यालय के पदाधिकारी छात्र हितों की मुद्दे पर बिल्कुल ही संवेदनहीन बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।