गांधी स्टेडियम में पुरानी टूटी हुई दीवार पर गैलरी का निर्माण कार्य का विरोध

WhatsApp Channel Join Now
गांधी स्टेडियम में पुरानी टूटी हुई दीवार पर गैलरी का निर्माण कार्य का विरोध


गांधी स्टेडियम में पुरानी टूटी हुई दीवार पर गैलरी का निर्माण कार्य का विरोध


बेगूसराय, 09 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के एकलौते गांधी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य बरौनी रिफाइनरी के सीएसआर फंड से कराया जा रहा है। गांधी स्टेडियम में निर्माण कार्य जारी है। लेकिन उसमें गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

खेल महासंघ के जिला संयोजक सह बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि लगातार कई खिलाड़ी ने शिकायत किया कि टूटी हुई दीवार पर ही गैलरी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आज निर्माण कार्य का जायजा लेने गए तो काम कराने वाले खिलाड़ी पर ही धौंस दिखाने लगे। निर्माण कार्य को रोकने की मांग बेगूसराय जिला खेल महासंघ द्वारा किया गया है।

इस निर्माण को रोकने को लेकर जिला खेल महासंघ ने बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं बरौनी रिफाइनरी के ईडी आर.के. झा को पत्र लिखकर किया है। निर्माण कार्य होने के बाद भी गैलरी तुरंत गिर जाएगा और एक बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए घटिया निर्माण कार्य को रोकने तथा खेल-खिलाड़ी के हित में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का मांग किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story