किराना दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने पर लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा
सहरसा,13 नवंबर (हि.स.)। जिले के सलखुआ प्रखंड के कोपरिया गांव के वार्ड नं 13 में सोमवार दोपहर बाद अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से किराना दुकान में आग लग गयी। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद शोर शराबा सुन आसपास के लोगों की भीड़ जुटी और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। तब ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना पर पहुँचे फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर जब तक काबू पाया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।
बताया जाता है कि बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक कोपरिया वार्ड 13 निवासी लहटन यादव के दुकान में आग लगी, देखते ही देखते आग भयानक रूप ले लिया। काफी प्रयास के बाद ग्रामीण की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार लहटन यादव ने बताया कि दुकान में रखा चावल, दाल, बिस्किट, मसाला, मैदा, आटा, फ्रीज, सहित नगदी और अन्य सारा सामान जल गया है जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने किराना दुकानदार के हुए नुकसान को देखते प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
इस बाबत आरओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है।राजस्व कर्मचारी को स्थल जांच के लिए भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने पर सरकारी नियमानुसार पीड़ित को मुआवजा राशि दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।