इंस्पेक्टर से डीएसपी बने आफताब अहमद और विश्वजीत कुमार सिंह को बैज लगाकर किया सम्मानित
अररिया 06फरवरी(हि.स.)। अररिया एसपी अमित रंजन ने जिले के दो इंस्पेक्टर को पुलिस उपाधीक्षक पद पर मिले प्रोन्नति पर दोनों पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अमित रंजन ने फारबिसगंज के वर्तमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद एवं प्रभाग निरीक्षक पद पर तैनात इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति का बैज लगाकर सम्मानित किया।
मौके पर 2018 बैच के आईपीएस अररिया एसपी अमित रंजन ने दोनों अधिकारियों को बैज लगाने के बाद बधाई दी और उनके भविष्य को लेकर कई टिप्स दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।