नशा मुक्ति को लेकर डीएम ने  दिलायी शपथ

WhatsApp Channel Join Now
नशा मुक्ति को लेकर डीएम ने  दिलायी शपथ


नशा मुक्ति को लेकर डीएम ने  दिलायी शपथ


अररिया, 26 नवम्बर(हि.स.)।

समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस पर डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों, कर्मियोें एवं कार्यक्रम आये हुए जीविका दीदीयों को शपथ दिलाया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति दिवस पर हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लें और अपने जीवन को स्वस्थ्य, समृद्ध एवं खुशहाल बनाएं।

इससे पूर्व कार्यक्रम में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्थानीय कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, उत्पाद अधीक्षक अररिया, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एसएसबी के अधिकारी, सहित सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदी, आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story